क्षेत्रीय
09-Dec-2025
...


ग्वालियर ( ईएमएस ) | आमजनों की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें नगर निगम ग्वालियर में अपर आयुक्त प्रदीप तोमर, मुनीश सिकरवार, ने आमजनों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान समस्त विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।          सिटीसेंटर स्थित निगम मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड क्रमांक 1 का निवासी वैभव मिश्रा के द्वारा आवेदन देते हुये बताया कि जयविहार परिसर नामक जगह पर अवैध बिल्डिंग का निर्माण नियमों के विरूद्ध किया जा रहा है इसमें एम.ओ.एस. एवं एफ.ए.आर. का भी पालन नहीं किया जा रहा है। अवैध निर्माण रोकने के लिये निवेदन किया। इसके संबंध में अपर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वार्ड क्रमांक 12 के रहवासियों द्वारा आवेदन देते हुये बताया कि श्री छेदीलाल वर्मा पुत्र श्री रघुवीरदास वर्मा, निवासी पार्वती स्कूल के पास, सुभाष नगर, हजीरा ग्वालियर के आम रास्ते की सार्वजनिक भूमि पर अवैध प्रकार से कब्जा कर कुछ भाग पर निर्माण कर लिया है और निर्माण मटेरियल भी मौके पर रखा हुआ है। जिसे हटाने की मांग की गई है इसके संबंध में अपर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वार्ड क्रमांक 51 के मोहल्लेवासियों के द्वारा आवेदन देते हुये कहा कि वार्ड 51 मंे सिद्धनाथ की बगिया हेदरगंज मंे अनूप शर्मा द्वारा सार्वजनिक एंव आम रास्ते मंे 240 वर्गफुट सरकारी जमीन पर भवन निर्माण किया गया है। जिससे रहवासियों को परेशानी का सामना करना पडता है। इसके संबंध में अपर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वार्ड क्रमांक 61 के माॅडल टाउन निवासी के द्वारा बताया गया कि एमके सिटी के पीछे काॅलोनी में 10 से 12 गटर पूर्ण रूप से टूट चुके हैं जिसकी वजह से गंदा पानी हर वक्त सडक पर बहता रहता है। जिसे सही कराने की मांग की गई है। इसके संबंध में अपर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। आवेदक श्री विशंभर निवासी प्रेम नगर किला गेट रोड ग्वालियर द्वारा आवेदन में बताया कि मनीश एवं लक्ष्मण राठौर द्वारा अपनी हलवाई के कारखानंे का पानी पाइप मेरे दरबाजे के सामने से निकाला गया है जिससे मेरे दरवाजा बंद हो गया है एवं पाइप लीक होने से मेरे तलघर में भर रहा है जिससे जनहानि होने की संभावना है। पाइप हटाने के लिये आवेदन दिया गया है। इसके संबंध में अपर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।