क्षेत्रीय
09-Dec-2025
...


गॉव में अवैध रूप से शराब और गांजा बिक्री पर कार्रवाई की अपील; नशामुक्त गांव बनाने की मांग मंडला (ईएमएस)। मंडला जिले के भपसा गांव की महिलाएं मंगलवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचीं। उन्होंने गांव में बढ़ रही अवैध शराब और गांजा बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिया। अवैध शराब से बिगड़ रहा गांव का माहौल महिलाओं ने शिकायत की कि भपसा गांव में कई जगहों पर अवैध रूप से शराब का निर्माण और बिक्री होती है। इसके कारण गांव का माहौल लगातार खराब हो रहा है। उन्होंने बताया कि नशाखोरी के चलते गलियों और मोहल्लों में आए दिन विवाद, मारपीट और गाली-गलौज जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। महिलाओं का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। युवा पीढ़ी पर बढ़ रहा नशे का असर ग्रामीण महिलाओं ने चिंता जताई कि युवा भी नशे की चपेट में आ रहे हैं और गलत रास्ते पर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो इसका गंभीर असर गांव के सामाजिक ढांचे पर पड़ेगा। सख्त कार्रवाई की मांग महिलाओं ने संयुक्त रूप से ज्ञापन देकर गांव में अवैध शराब और गांजा बिक्री करने वालों के खिलाफ तुरंत सख्त कदम उठाने की मांग की। साथ ही प्रशासन से भपसा को नशामुक्त गांव घोषित करने की अपील भी की। ईएमएस/मोहने/ 09 दिसंबर 2025