क्षेत्रीय
09-Dec-2025
...


मंडला (ईएमएस)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंडला जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। इसके तहत, जिले के सभी 945 मतदान केंद्रों पर 7 से 9 दिसंबर के बीच एएसडीआर (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और दोहराए गए) मतदाता सूची का वाचन किया गया। इस प्रक्रिया में 42,262 मतदाताओं के नाम हटाने का प्रस्ताव किया गया है। बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने राजनीतिक दलों के बीएलए, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय निवासियों के सामने एएसडीआर मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। एएसडीआर सूची में ऐसे मतदाताओं के नाम शामिल हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जो स्थायी रूप से अन्यत्र चले गए हैं, अनुपस्थित पाए गए हैं, या जिनके नाम मतदाता सूची में दोहराए गए हैं। इन नामों को सूची से हटाने का प्रस्ताव है। बीएलओ द्वारा पढ़े गए नामों की सूची मतदान केंद्रों पर भी चस्पा की गई है। यदि इस संबंध में कोई दावा या आपत्ति प्रस्तुत की जाती है, तो नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। यह कदम मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडला जिले की तीनों विधानसभाओं में कुल 8,16,651 मतदाता हैं। वर्तमान पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कुल 42,262 नाम एएसडीआर सूची में प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें 14,650 मृत, 6,338 अनुपस्थित, 17,681 स्थायी रूप से क्षेत्र से बाहर चले गए, 3,474 दोहरीकरण और 129 अन्य कारणों से हटाए जाने के लिए प्रस्तावित हैं। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि सभी 945 मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा एएसडीआर मतदाता सूची का वाचन किया जा रहा है और इसकी एक प्रति मतदान केंद्र पर चस्पा भी की जाएगी। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र की सूची का अवलोकन करें और यदि कोई दावा या आपत्ति हो तो बीएलओ से संपर्क करें। जिला प्रशासन इन आपत्तियों को दूर करने के लिए तत्पर रहेगा। ईएमएस/मोहने/ 09 दिसंबर 2025