सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नरसिंहपुर अस्पताल किया रेफर छिंदवाड़ा (ईएसएस)। हर्रई थाना अंतर्गत ग्राम तेंदनी में आधी रात एक बड़ा हादसा हो गया जब यात्रियों से भरी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब ३ बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में वाहन में सवार 6 यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस मोड़ पर पहुंचते ही ड्राइवर का नियंत्रण टूट गया, जिसके बाद बस सडक़ से फिसलकर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को हर्रई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की वजह वाहन का तेज रफ्तार में होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है टीकमगढ़ से नागपुर की तरफ जा रही यात्री बस तेंदनी के समीप टर्निंग काटते समय अनियंत्रित हो गई और पलट गई। वाहन के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इधर सूचना मिलते ही हादसे की सूचना मिलते ही हर्रई पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। रात अधिक होने से राहत कार्य में थोड़ी दिक्कतें आईं, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को उपचार उपलब्ध कराया और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए नरसिंहपुर जिला अस्पताल भिजवाया। टीआई उमेश मार्काे ने बताया कि लापरवाही पूवर्क वाहन चलाने के मामले में चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। ईएमएस/मोहने/ 09 दिसंबर 2025