ज़रा हटके
10-Dec-2025
...


लंदन (ईएमएस)। दुनिया भर में साल 2025 के अंतिम महीनों में लगातार आ रहीं प्राकृतिक आपदाओं को लोग बुल्गारिया की रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों से जोडकर देख रहे हैं। बीते दिनों म्यांमार में भूकंप, इथोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट, श्रीलंका में आए भीषण तूफान की तबाही और वियतनाम में बाढ़ से व्यापक जान-माल का नुकसान हुआ है। दिसंबर 2024 में सोशल मीडिया पर वायरल हुई वेंगा की कथित भविष्यवाणी में वर्ष के अंत में भयावह प्राकृतिक आपदाओं और वैश्विक संकट की चेतावनी दी गई थी। उन्होंने कहा था कि बदलता मौसम और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव दुनिया को गंभीर खतरे की ओर धकेल सकते हैं। इन घटनाओं को देखकर कई लोग मान रहे हैं कि मौजूदा परिस्थितियाँ उन्हीं भविष्यवाणियों का संकेत हैं। नवंबर 2025 में श्रीलंका को तबाह करने वाले दित्वा तूफान ने 153 से अधिक लोगों की जान ले ली और हजारों परिवार बेघर हो गए। वहीं 23 नवंबर को इथोपिया में हुए ज्वालामुखी विस्फोट का प्रभाव क्षेत्रीय सीमाओं से बाहर जाकर कई देशों में महसूस किया गया। इसी तरह मलेशिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया में आई बाढ़ ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। दूसरी ओर, रूस-यूक्रेन युद्ध, इज़रायल-हमास संघर्ष और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव भू-राजनीतिक अस्थिरता की ओर संकेत करता है—जो उनकी भविष्यवाणी में भी शामिल था। बाबा वेंगा, जिनका जन्म 1911 में बुल्गारिया में हुआ था, कम उम्र में दृष्टिहीन हो गई थीं। उनके समर्थक दावा करते हैं कि उनमें भविष्य देखने की क्षमता थी। कहा जाता है कि उन्होंने 9/11 हमले से लेकर प्रिंसेज डायना की मौत जैसे कई बड़े घटनाओं का पहले ही संकेत दिया था। 1996 में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी भविष्यवाणियाँ आज भी चर्चाओं का हिस्सा हैं। अब 2026 के लिए उनकी भविष्यवाणियों का दावा कर लोग और अधिक चिंतित दिखाई दे रहे हैं। इन दावों में वैश्विक आर्थिक संकट, सोने की कीमतों में भारी उछाल, एक बड़े युद्ध की संभावना, एआई का बढ़ता प्रभाव और एलियन लाइफ के संपर्क जैसी बातें शामिल बताई जा रही हैं। सुदामा/ईएमएस 10 दिसंबर 2025