राज्य
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने तंदूरों में कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही, सड़कों से ईंट और बजरी हटाने का भी आदेश दिया गया है। डीपीसीसी के इस एक्शन से प्रदूषण में कमी आने की संभावना है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने इसे लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। डीपीसीसी ने शहर के सभी होटलों, रेस्टोरेंट और खुले खाने की जगहों पर तंदूरों में कोयला और लकड़ी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। नए निर्देश के मुताबिक, अब इन सभी कमर्शियल जगहों को इलेक्ट्रिक, गैस-बेस्ड या दूसरे क्लीन-फ्यूल वाले अप्लायंस का इस्तेमाल करना होगा।