कवर्धा(ईएमएस)। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव में भूमि अतिक्रमण को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। मामला तब गंभीर रूप ले लिया जब एक पक्ष ने कवर्धा–राजनांदगांव नेशनल हाईवे 130A पर बैठकर सड़क जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और ग्रामीणों में भय और तनाव का माहौल बन गया। प्रदर्शनकारी पक्ष का आरोप है कि विद्यालय के लिए सुरक्षित की गई भूमि पर दूसरे पक्ष ने अवैध रूप से कबीर कुटी का निर्माण शुरू कर दिया। सोहननाथ शिव उपासक ने बताया कि गांव के लोगों ने पहले भी प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्हें सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ा। उनका कहना है कि जब तक निर्माण कार्य रोककर भूमि विद्यालय के लिए सुरक्षित नहीं की जाती, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं दूसरी ओर, जीवन झारिया ने बताया कि वर्ष 2003 से झारिया समाज का भवन उक्त भूमि पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि हाल ही में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के समक्ष भूमि की मांग रखी गई थी, जिसके बाद समाज ने कबीर कुटी निर्माण शुरू किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सोहननाथ शिव उपासना समूह के लोग निर्माण तोड़ने और गाली-गलौज करने पर उतारू हो गए। स्थिति बिगड़ने पर प्रशासनिक टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तहसीलदार विवेक गोहिया ने दोनों पक्षों को शांत रहने की हिदायत दी और बताया कि विवादित भूमि की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही रास्ता खाली कर यातायात सुचारू किया जाएगा।