क्षेत्रीय
10-Dec-2025


सिरोंज (ईएमएस)। ग्राम बामौरीषाला में पदस्थ षिक्षक वेदप्रकाष राजपूत मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में सत्याग्रह के तहत अपने शरीर पर पहने हुऐ कपड़ो पर आगे पीछे कागज में पीड़ा व समस्याऐं लिखकर तहसील प्रांगण में प्रदर्षन किया गया और जनसुनवाई में आवेदन देकर अगस्त माह का वेतन दिलाने सहित अन्य मांगे कि गयीं। तहसील में काफी देर तक प्रदर्षन किया साथ ही षिक्षक वेदप्रकाष राजपूत ने बीईओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर जूनियरों को संकुल प्राचार्य बनाने के आरोप लगाये गये। बीईओ पर पद का दुरूपयोग व सीएम हेल्पलाईन के संबंध में आरोप लगाये गयें। और कार्यवाही न होने पर उच्च न्यायालय में उक्त अधिकारियों के विरूद्व जाने की बात कहीं।। ईएमएस/सलमान खान/ 10 दिसंबर 2025