क्षेत्रीय
10-Dec-2025


सिरोंज (ईएमएस)। नपा के माध्यम से पूर्व एसडीएम हर्षल चौधरी द्वारा तहसील कार्यालय व न्यायालय प्रांगण के सामने दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर अभिभाषकों की मांग पर लगवा दिये गये थे जिसके बाद तहसील रोड पर गुजरने वाले वाहनों की गति ब्रेकर होने के कारण स्वतः ही धीमी हो गयीं थी मगर अब दोनो तरफ के स्पीड ब्रेकर टूटने के कारण जिम्मेदारों द्वारा इसओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे प्रतिदिन तहसील रोड पर हादसे बढ़ गये है। मंगलवार को शाम के समय एक दो पहिया वाहन चालक तेज गति में होने के कारण वाहन अनियंत्रित होने के कारण तहसील के सामने बीच रोड पर गिर गया जिससे उक्त व्यक्ति काफी देर तक खून निकलने पर अंदरूनी चोट लगने से सड़क पर पड़ा रहा और कुछ देर बाद लड़के का दर्द कम होने पर उपचार के लिये अस्पताल गया। उल्लेखनीय होकि ब्रेकर दोनों तरफ न होने के कारण आमने सामने काफी तेज गति से वाहनों का आवागमन लगा रहता है जिससे कई बार तहसील व न्यायालय आने वाले अभिभाषकों व लोगों को रोड क्रास करने में दुर्घटना की आषंका लगी रहती है और कई बार पूर्व में दुर्घटनाऐं भी घटित हो चुकी है मगर जिम्मेदारों द्वारा इसओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ईएमएस/सलमान खान/ 10 दिसंबर 2025