सिरोंज (ईएमएस)। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार शासकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय द्वारा कॉलेज चलो अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक मॉडल विद्यालय सिरोंज में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति रुचि जागृत करने हेतु नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी गई । कॉलेज चलो अभियान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर लालचंद राजपूत के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें आगे पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉक्टर शिव कुमार यादव , एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रो महेश चंद्र परमार, छात्रवृत्ति एवं स्पोर्ट प्रभारी डॉ समृथ निनामा ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रवेश प्रक्रिया, प्रवेश लेने की जानकारी, प्रवेश फॉर्म भरने, किस प्रकार विषय चुने , स्कॉलरशिप, शासन की लाभकारी योजनाओं, ई-ग्रंथालय की सुविधा तथा महाविद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को महाविद्यालय का भ्रमण करने के लिए आमंत्रित भी किया गया जिससे वे महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, संसाधनों और उपलब्ध अवसरों को प्रत्यक्ष रूप से देख और समझ सकें। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र बघेल एवं अन्य शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। ईएमएस/सलमान खान/ 10 दिसंबर 2025