नागपुर, (ईएमएस)। बुधवार को विधान परिषद में टू-व्हीलर पार्किंग और गाड़ी मालिकों से बकाया चालान वसूलने के मुद्दे पर अहम चर्चा हुई। इन सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि जुर्माना नहीं भरने वालों के लिए जल्द ही नई सख्त पॉलिसी लाई जाएगी। टू-व्हीलर पार्किंग के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि नगर विकास विभाग को इस बारे में ज़रूरी निर्देश दे दिए गए हैं और इसे जल्द से जल्द लागू किया जाएगा। इस चर्चा के दौरान सतेज पाटिल ने बकाया चालान और जुर्माना वसूलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि छह महीने से ज़्यादा पुराने चालान पर कार्रवाई लेने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं? लोक अदालत के ज़रिए ये चालान जारी करने वालों से तुरंत जुर्माना वसूला जाना चाहिए। बकाया जुर्माने की रकम करीब 5000 करोड़ रुपया एक बड़ी रकम है। मनीष कायंदे ने इस दौरान एक अलग सवाल पूछा। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा, क्या आप कोई ऐसी स्कीम लाने जा रहे हैं जिसमें 5,000 रुपये का फाइन बकाया होने पर उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा? इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने साफ किया, ऐसा सिस्टम चीन में लागू है, भारत में नहीं। महाराष्ट्र की स्थिति के हिसाब से जुर्माना वसूलने के लिए एक अलग उपाय की ज़रूरत है और हम उस दिशा में सोचेंगे।चर्चा के आखिर में मुख्यमंत्री ने एक ज़रूरी घोषणा की। उन्होंने कहा, चालान और पार्किंग से जुड़ा जुर्माना नहीं देने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए जल्द ही एक पॉलिसी लाई जाएगी। इससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले और जुर्माना न देने वाले गाड़ी मालिकों को भविष्य में सरकार के और सख्त नियमों का सामना करना पड़ सकता है। संजय/संतोष झा- १० दिसंबर/२०२५/ईएमएस