मुंबई, (ईएमएस)। अब घाटकोपर-अंधेरी-वर्सोवा मेट्रो-1 रूट पर सफ़र और भी आरामदायक होने वाला है। दरअसल मुंबई मेट्रो वन ने अपने यात्रियों को ज़्यादा स्मार्ट, तेज़ और बिना रुकावट वाला सफ़र का अनुभव देने के मकसद से एक बड़ा डिजिटल कदम उठाया है। मुंबई मेट्रो वन के टिकट अब आप उबर ऐप से खरीद सकते हैं। मुंबई मेट्रो 1 प्रशासन ने बताया है कि यह नई सुविधा लाखों रोज़ाना आने-जाने वालों के लिए सफ़र को ज़्यादा आसान, सुविधाजनक और डिजिटली एडवांस्ड बना देगी। इस सहयोग से, यात्री एक ही ऐप से अपनी मेट्रो यात्रा की प्लानिंग, बुकिंग और पेमेंट कर पाएँगे। इस सुविधा से ऐप बदलने की ज़रूरत खत्म हो जाती है और टिकट खरीदने की प्रक्रिया में लगने वाला समय और परेशानी काफ़ी कम हो जाती है। उबर देश में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला अर्बन मोबिलिटी प्लेटफ़ॉर्म है और एक बड़े और एक्टिव यूज़र बेस के साथ, मेट्रो टिकट खरीदने की प्रक्रिया सभी के लिए आसान, तेज़ और आसान हो जाएगी। इंटीग्रेशन के बारे में बात करते हुए, मुंबई मेट्रो वन के सीईओ श्यामंतक चौधरी ने कहा, यात्रियों के लिए मेट्रो यात्रा को आसान और ज़्यादा सुविधाजनक बनाना हमारा लगातार लक्ष्य है। उबर ऐप पर मुंबई मेट्रो वन टिकट उपलब्ध कराना एक स्मार्ट और डिजिटल यात्रा की दिशा में एक और कदम है। हम यात्रियों को उनकी जगह पर सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ज़्यादा कनेक्टेड, सुविधाजनक और भविष्य के लिए तैयार करने की हमारी कोशिशें जारी रहेंगी। स्वेता/संतोष झा- १० दिसंबर/२०२५/ईएमएस