रांची (ईएमएस)। पश्चिम बंगाल के आदित्य दास और कर्नाटक की तनिष्का कालभैरव ने पाँचवीं यूटीटी नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पाँचवें दिन अंडर-15 यूथ बॉयज़ और गर्ल्स का खिताब जीतकर अपना दबदबा साबित किया। हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में हुए फाइनल में, दोनों खिलाड़ियों ने 3-0 से निर्णायक जीत दर्ज की। यूथ बॉयज़ अंडर-15 फाइनल में, आदित्य दास ने तमिलनाडु के के. अक्षय भूषण को 3-0 (12-10, 13-11, 11-8) से हराकर खिताब जीता। शुरुआती दो गेम बेहद रोमांचक रहे और ड्युस तक गए, लेकिन आदित्य ने दबाव में संयम बनाए रखते हुए दोनों गेम अपने नाम किए। सेमीफाइनल में, आदित्य ने आराध्या आचार्य (TTFI-1) को सीधे गेमों में 3-0 से हराया था। बालिका वर्ग में, कर्नाटक की तनिष्का कालभैरव ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए पश्चिम बंगाल की अहना रे को 3-0 (11-6, 11-7, 11-8) से पराजित किया। कई बार खिताब के करीब पहुँचने के बाद, तनिष्का ने इस बार अधिक आक्रामक और सटीक खेल दिखाया। सेमीफाइनल में, तनिष्का ने पश्चिम बंगाल की श्रीजनी चक्रवर्ती को सीधे गेमों में 3-0 से शिकस्त दी थी। इससे पहले, क्वार्टर फाइनल में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। बालक वर्ग में, आदित्य ने पश्चिम बंगाल के हिमोन मोंडल को 5 गेमों के कड़े संघर्ष (7-11, 13-11, 7-11, 11-5, 11-8) में मात दी थी। बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में अहना रे ने अपनी ही राज्य की श्रेया धर को 5 गेमों के रोमांचक मुकाबले (11-4, 5-11, 9-11, 11-9, 11-7) में हराया था। प्रकाश/10 दिसम्बर 2025