:: व्हीसीसी और यूटीडी का शानदार प्रदर्शन जारी; झा, पाटिल, अली और पलक मेवाडा ने भी जीते स्वर्ण पदक; आज होगा प्रतियोगिता का समापन :: इन्दौर (ईएमएस)। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर की 59वीं अंतर-महाविद्यालयीन संभाग-स्तरीय एथलेटिक्स (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता के दूसरे दिन जी.ए.सी.सी. इन्दौर की कु. धरा मेहता ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया। इसके साथ ही, व्ही.सी.सी. इन्दौर और यू.टी.डी. स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने भी ट्रैक एंड फील्ड की विभिन्न विधाओं में शानदार प्रदर्शन किया। :: पुरुषों के इवेंट्स :: पुरुषों की 110 मीटर हर्डल्स में व्ही.सी.सी. इन्दौर के अक्षय जैन ने 17.96 सेकंड में बाजी मारी। प्रवीण भुरिया (शास. स्ना. महा. झाबुआ) द्वितीय (20.65 सेकंड) और सुनील दोइिदा (शास. स्ना. महा. महू) तृतीय (21.89 सेकंड) रहे। 800 मीटर दौड़ में रास्तिक शर्मा (विद्यासागर महाविद्यालय, इन्दौर) ने 02 मिनट 01.27 सेकंड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। लक्की खामकर (व्ही.सी.सी. इन्दौर) द्वितीय (02:09.33 सेकंड) और करण बामनिया (शास. महावि. राऊ) तृतीय (02:14.83 सेकंड) रहे। फील्ड इवेंट्स में विकास पाटिल (व्ही.सी.सी. इन्दौर) ने तिकड़ी कूद में 14.59 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण जीता, जबकि उनके ही कॉलेज के साहिल बिलोनी 14.57 मीटर के साथ द्वितीय रहे। जेवलिन थ्रो में धीरज झा (व्ही.सी.सी. इन्दौर) ने 51.92 मीटर दूर भाला फेंककर प्रथम स्थान हासिल किया। निलेश आहोरिया (शास. स्नात. सेन्धवा) 41.56 मीटर के साथ द्वितीय रहे। हेमर थ्रो में मो. हुसैन अली (यू.टी.डी. स्पो. संघ, इन्दौर) ने 20.77 मीटर के साथ स्वर्ण जीता। 5000 मीटर लंबी दौड़ में दिलीप सोलंकी (यू.टी.डी. स्पोर्ट्स, इन्दौर) 16 मिनट 36.14 सेकंड के साथ प्रथम, मंताराम (शास. स्ना. महा. खरगौन) द्वितीय (16:41.00 सेकंड) और तन्मय चौहान (शास. स्ना. महा. महू) तृतीय (17:00.63 सेकंड) रहे। :: महिलाओं के इवेंट्स :: महिला विभाग में कु. धरा मेहता (जी.ए.सी.सी. इन्दौर) ने 100 मीटर दौड़ (12.84 सेकंड) और 200 मीटर दौड़ (26.65 सेकंड) दोनों में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। 100 मीटर में सुमिरन ठाकुर (सिक्का महा. इन्दौर) द्वितीय और स्वर्णिका (गुजराती वाणिज्य महा.) तृतीय रहीं। अन्य विधाओं में 800 मीटर दौड़ में कु. पलक मेवाडा (एम.एल.बी. महा. इन्दौर) ने 02:28.74 सेकंड के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर हर्डल्स में कु. आलिया कुरैशी (व्ही.सी.सी. इन्दौर) ने 21.50 सेकंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण जीता। 5000 मीटर दौड़ में कु. शिवानी विश्वकर्मा (यू.टी.डी. स्पो. इन्दौर) 21 मिनट 36.87 सेकंड के साथ प्रथम रहीं। फील्ड इवेंट्स में तिकड़ी कूद में कु. संजना ढालिया (व्ही.सी.सी. इन्दौर) 9.80 मीटर के साथ अव्वल रहीं। जेवलिन थ्रो में कु. दिव्या देवल (शास. कन्या झाबुआ) 24.05 मीटर के साथ प्रथम स्थान पर रहीं। आज सम्पन्न हुए मुकाबलों के विजेता खिलाड़ियों को जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के पूर्व निदेशक डॉ. केशव सिंह गुर्जर, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर के पूर्व निदेशक डॉ. सुनील दुधाले सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। :: आज होगा समापन :: स्पर्धा का समापन आज (11 दिसम्बर) दोपहर 3.30 बजे देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर के कुलगुरू प्रो. राकेश सिंघई के मुख्य आतिथ्य तथा डॉ. आर.सी. दीक्षित, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग, इन्दौर संभाग एवं प्रज्जवल खरे, कुलसचिव, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न होगा। प्रकाश/10 दिसम्बर 2025