:: स्क्वैश अंडर-19 बालक-बालिकाओं की स्पर्धा होगी, एमराल्ड हाइट्स में होगा उद्घाटन :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में तीन दिवसीय 69वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 का आयोजन गुरूवार, 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। 69वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की संगठन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. शांता स्वामी भार्गव ने बताया कि यह प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में स्क्वैश अंडर-19 बालक और बालिकाओं की स्पर्धा होगी। इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 11 दिसंबर को दोपहर 1 बजे एबी रोड बायपास स्थित बाल्याखेड़ा (होटल शेरेटान के पास) एमराल्ड हाइट्स वर्ल्ड स्कूल में होगा। प्रकाश/10 दिसम्बर 2025