नई दिल्ली (ईएमएस)। ग्राहकों के लिए रेनो इंडिया ने नया कैंपेन डिस्कवरी डेज लॉन्च किया है। यह नया कैंपेन 10 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक चलेगा। फेस्टिव इवेंट का उद्देश्य ग्राहकों को नई कारों के बारे में आसान और आनंददायक अनुभव प्रदान करना है। कंपनी इस दौरान अपने शोरूम्स को कार्निवल थीम में बदलने जा रही है, जहां ग्राहक बिना किसी दबाव के कारों को देख और टेस्ट कर सकेंगे। कंपनी ने इस कैंपेन में कई आकर्षक ऑफर्स देने की घोषणा की है। इसमें सभी रेनो मॉडलों पर 0 प्रतिशत ब्याज दर, आसान ईएमआई विकल्प, प्रोसेसिंग फीस में 50 प्रतिशत छूट और पुराने वाहन पर एक्सचेंज बोनस जैसे लाभ दिए जा रहे हैं। ग्राहक 35,000 रुपये तक एक्सचेंज बेनिफिट और 25,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। अपडेटेड ट्रीबर और काईगर की लॉन्चिंग के बाद रेनो की बिक्री में तेजी आई है। अक्टूबर 2025 में कंपनी की बिक्री में 21 प्रतिशत और नवंबर 2025 में 30प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। सुदामा/ईएमएस 11 दिसंबर 2025