राज्य
11-Dec-2025


जिनके परिवार में किसी का बैंक खाता अनक्लेम्ड स्थिति में है, वे 12 दिसंबर को शिविर में पहुंचकर अपनी राशि का दावा अवश्य करें दमोह (ईएमएस)। कलेक्ट्रेट कार्यालय की जनसुनवाई सभा कक्ष में आगामी 12 दिसंबर को एक विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के देशव्यापी अभियान “आपकी पूंजी आपका अधिकार” के अंतर्गत लगाया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य उन खाताधारकों को सुविधा देना है, जिनके बैंक खाते पिछले 10 वर्षों से निष्क्रिय हैं या जिनकी राशि अनक्लेम्ड के रूप में दर्ज हो चुकी है। लीड बैंक प्रबंधक हेमंत कुमार ने एसबीआई सहित अन्य बैंकों को निर्देश दिए हैं कि कैंप में ऐसे सभी निष्क्रिय खातों को पुनः सक्रिय किया जाए और जिनके खातों में वर्षों से पड़ी राशि अनक्लेम्ड है, उसे खाताधारक या उनके पात्र वारिशों को वापस दिलाई जाए। मृत खाताधारकों की राशि भी मिलेगी नॉमिनी को उन्होंने बताया जिन खाताधारक की मृत्यु हो चुकी है, उनके नॉमिनी या कानूनी वारिश आवश्यक दस्तावेजों के साथ दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके लिए मृत्यु प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, बैंक द्वारा मांगे गए दस्तावेज आवश्यक होंगे। उन्होंने कहा रिज़र्व बैंक के निर्देशों के अनुसार दस्तावेज़ सत्यापन के बाद अनक्लेम्ड राशि का भुगतान किया जाएगा। कैम्प में होगी ई–KYC और खातों के पुनः सक्रिय करने की सुविधा लीड बैंक प्रबंधक ने कहा शिविर में उपस्थित लोग ई–KYC कराकर अपने निष्क्रिय खाते पुनः सक्रिय करा सकेंगे। जिन खातों में लेनदेन न होने के कारण रोक लगी है, उन्हें भी इस प्रक्रिया के बाद सामान्य रूप से संचालित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा यह शिविर उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जिनकी मेहनत की कमाई लंबे समय से बैंक में पड़ी है और वे इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। शिविर में बैंक अधिकारी, लीगल अधिकारियों की टीम और संबंधित विभाग मौजूद रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिनके खाते निष्क्रिय हैं या जिनके परिवार में किसी का बैंक खाता अनक्लेम्ड स्थिति में है, वे 12 दिसंबर को शिविर में पहुंचकर अपनी राशि का दावा अवश्य करें। ईएमएस / 11/12/2025