इन्दौर (ईएमएस) मिताशा फाउंडेशन द्वारा अंगदान करने के साथ महिलाओं व बच्चों में खून की कमी नहीं हो इसके प्रति जागरूक करने के लिए आज 14 दिसंबर को द ग्रैंड वाकाथान 2025 दौड़ आयोजित की जा रही है। नेहरू स्टेडियम से सुबह सात बजे शुरू होकर यह वाकाथान पलासिया चौराहा पहुंचेगी और फिर वहां से वापस नेहरू स्टेडियम आकर संपन्न होगी। मिताशा फाउंडेशन के संस्थापक आलोक सिंघी के अनुसार इस आयोजन में छह हजार से अधिक नागरिक शामिल होंगे जिसमें विद्यार्थी, चिकित्सक, सुरक्षा बल के जवान, शहर के 70 से अधिक संगठनों के सदस्य तथा वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में भारत के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ी शामिल हैं। आलोक सिंघी के अनुसार वाकाथान में अंगदान रजिस्ट्रेशन बूथ, मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण, एनीमिया जांच, चिकित्सकीय परामर्श, फिटनेस एंबेसडर्स के संदेश, प्रतिभागियों के लिए वेलनेस किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। आनन्द पुरोहित/ 13 दिसंबर 2025