अमेठी(ईएमएस)।जिले में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत बालिकाओं के संवाद कौशल और व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करने हेतु शुक्रवार को जिले में लंच विथ डीएम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।यह विशेष कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया,जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सूचना विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने जिलाधिकारी संजय चौहान से आत्मीय संवाद स्थापित किया।उन्होंने अपनी पढ़ाई,भविष्य की योजनाओं और दैनिक गतिविधियों से संबंधित सवाल पूछे तथा जिले के शीर्ष अधिकारी से सीधे मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके साथ ही छात्राओं ने जिलाधिकारी के साथ सामूहिक रूप से लंच भी किया।कार्यक्रम में कक्षा परियोजना के तहत छात्रा निधि द्वारा स्वयं तैयार किया गया सुंदर बुके जिलाधिकारी को भेंट किया गया। वहीं अन्य छात्राओं ने हस्तनिर्मित ग्रीटिंग कार्ड देकर जिलाधिकारी का हृदयपूर्वक स्वागत किया। जिलाधिकारी ने सभी छात्राओं को मेहनत, आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और लक्ष्य आधारित शिक्षा अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय स्टाफ और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित यह कार्यक्रम बालिकाओं को प्रशासन से नजदीक से जुड़ने, अपने विचार साझा करने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।