दमोह (ईएमएस)। दमोह जिले में लगातार जारी है फजी मस्टर रोल डालें जाने का सिलसिला पिछले कई दिनों से लगातार फजी मस्टर रोल डालें ज रहे हैं जिले की सभी जनपद पंचायत में लेकेन जनपद पंचायत में पदस्थ अधिकारियों को फर्क नहीं पड़ता के उनकी जनपद पंचायत क्या हो रहा है क्योंकि अब लोगों ने सीएम हेल्पलाइन लगाना बंद कर दी जिससे उन्हें ही झुट सबीत कर दिया जाता था लोगों की मने तो उन्होंने काई बार शिकायत की तो ग्राम पंचायत के मस्टर रोल जिरो कर दिया जते थे लेकिन अब तो सरपंच सचिव रोजगार सहायक को कोई डर नहीं है प्रदेश सरकार ने कहा कि अगर शिकायत झुटी पाई तो शिकायत करता पर ही कार्य वहीं होंगी इस लिए लोगों ने सीएम हेल्पलाइन तो बाद कर दी और केवल लिखीत शिकायत दर्ज करा रहे हैं तकी शासन को नुक़सान से बचाया जा सके लेकिन फिर भी सिलसिला नहीं रुक रहा जहे जबेरा जनपद पंचायत की वन्शीपुरा हो या अमदार जैसी कई ग्राम पंचायत है और निर्माण कार्य मैं भी घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है पिछले दिनों हमरे द्वारा जनपद पंचायत तेंदुखेडा की ग्राम पंचायत हद्आहाथी घाट में निर्मित हो रही ग्राम पंचायत एवं विधायक निधि द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के संबंध में एक समाचार प्रकाशित किया गया था लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हमने तो मुरम के विसाय में भी लगातार खबरें प्रकाशित की लेकिन जिले में बैठे अधिकारीयों को कोई फर्क नही पड़ता की कार्य वहीं करे खनिज विभाग में बैठे अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कमलेश को तो केवल अपनी कुर्सी से मतलब है कुर्सी पर बैठ बैठे पुरा कम इंस्पेक्टर गुप्ता को निर्देश कर दिया जाता है और इंस्पेक्टर गुप्ता अपनी जेब भरने में लगे रहते हैं दमोह जनपद पंचायत में काई सालो से जामे इंजीनियर ने तो जो निर्माण कार्य नहीं हुए उनकी भी सीसी जारी कर दी एस एक मामला दमोह जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कादीपुर का है जहां शामशन धट निर्माण कार्य पिछले सरपंच के द्वारा राशि निकली गई थी और आज दिनांक तक कोई जांच नहीं हुई ईएमएस / 11/12/2025