क्षेत्रीय
11-Dec-2025
...


उल्हासनगर, (ईएमएस)।‎ महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) शहाड पंपिंग स्टेशन और जलशुद्धीकरण केंद्र में साप्ताहिक ज़रूरी देखभाल और रिपेयर का काम करेगी। इसलिए, आज शुक्रवार, 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक (8 घंटे के लिए) पुराने और नए मुख्य संतुलन जल निकाय से पानी की सप्लाई बंद रहेगी। साथ ही, देखभाल और रिपेयर के काम के बाद, एमआईडीसी से पानी की सप्लाई कम प्रेशर पर होने की संभावना है। इसलिए नागरिकों से अपील की गई है कि वे कृपया इस पर ध्यान दें। संतोष झा- ११ दिसंबर/२०२५/ईएमएस