रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दिल्ली निवासी एक आरोपी ने लोकप्रिय मैट्रिमोनी साइट शादी.कॉम के माध्यम से एक महिला पुलिस आरक्षक से दोस्ती की, शादी का झांसा दिया और अंतरंग तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करते हुए रेप किया। पुरानी बस्ती पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता विधवा है। आरोपी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बनाकर संपर्क स्थापित किया और मोबाइल पर लंबी बातचीत के बाद रायपुर आकर संबंध बनाए। तीन-चार महीनों की अवधि में आरोपी ने विभिन्न बहानों से पीड़िता से करीब 4 लाख रुपये वसूल लिए। जब आरोपी ने बार-बार पैसे की मांग शुरू की तो पीड़िता परेशान होकर पुलिस के पास पहुंची। सीएसपी पुरानी बस्ती ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। अभी तक आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। इसी तरह एक अन्य मामले में टिकरापारा पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी ने अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर गाली-गलौज की और रुपये की मांग की। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308 और 79 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी का नाम-पता अभी तक पता नहीं चल सका है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 दिसम्बर 2025