क्षेत्रीय
13-Dec-2025
...


कवर्धा(ईएमएस)। जिले के लोहारा थाना क्षेत्र के बांधाटोला गांव में लापता नवविवाहिता कामिनी निषाद (20) की लाश उसके घर के सेप्टिक टैंक में मिलने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। डीएनए टेस्ट के बाद शव की पहचान कामिनी के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि युवती की हत्या गला घोटकर की गई और उसके साथ किटनाशक का भी उपयोग किया गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतिका के प्रेमी भोजराम पटेल के पिता, जहल पटेल को गिरफ्तार किया और धारा 1030(1), 238(ख) बीएनएस के तहत न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में जहल पटेल ने बताया कि उसका बेटा भोजराम पटेल हैदराबाद में काम करने गया था, जहां उसे कामिनी से प्रेम हो गया। दोनों ने हैदराबाद में अपने संबंध बनाए और कुछ समय बाद प्रेमी के गांव बांधाटोला आ गए। जहल पटेल ने कहा कि युवती दूसरे जाति की थी और शादी होने पर समाज में बदनामी का डर था। जब बेटा घर पर नहीं था, तब उन्होंने युवती को किटनाशक पिलाकर गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को सेप्टिक टैंक में डालकर सिमेंट से छाब दिया। घटना के बाद प्रेमी भोजराम पटेल ने कुछ दिनों तक अपनी प्रेमिका को खोजने की कोशिश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो लोहारा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की और आरोपी जहल पटेल को हिरासत में लेकर हत्या की स्वीकृति प्राप्त की। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर सेप्टिक टैंक खोदकर शव बरामद किया और मामला उजागर किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 दिसम्बर 2025