क्षेत्रीय
11-Dec-2025
...


कलेक्टर ने माखननगर एवं सेमरी हरचंद के धान उपार्जन केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण उपार्जन केंद्रों पर अव्यवस्था को लेकर उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश कलेक्‍टर के निर्देश : केन्‍द्रो पर अनियमितताओं को दूर कर, व्यवस्थाओं को करें दुरुस्त नर्मदापुरम (ईएमएस)। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने गुरुवार को माखन नगर एवं सेमरी हरचंद के धान उपार्जन केंद्रों— महावीर वेयरहाउस, श्री रंग वेयरहाउस एवं सीडब्ल्यूसी सेमरी हरचंद—का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महावीर व श्री रंग वेयरहाउस में उपार्जन संबंधी संसाधनों की कमी तथा नॉन-एफएक्यू स्कंद का उपार्जन किए जाने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और दोनों केंद्रों के समिति प्रबंधकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उपार्जन केंद्र परिसर में अधिक मात्रा में धान संग्रहण पाए जाने पर भी कलेक्टर ने अप्रसन्नता जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि अगले 2 दिनों में धान की तुलाई एवं स्टेकिंग पूरी की जाए। कलेक्टर ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में नॉन-एफएक्यू धान का उपार्जन न हो यह सुनिश्चित करें। इसके लिए उपार्जन प्रक्रिया पर सतत निगरानी रखें और अपने अधीनस्थ अमले तथा नोडल अधिकारी को भी कार्योन्मुख करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए उपार्जन कार्य में सर्वेयर की जवाब देही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उपखंड स्तरीय समिति को निर्देश दिए की प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर उपार्जन संबंधी समस्त आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही निरंतर भ्रमण कर उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि जेएसओ एवं तहसीलदार संयुक्त रूप से केंद्रों पर अनावश्यक रूप से भंडारित किए गए धान के ढेर की जांच करें। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि खरीदी प्रक्रिया में आवश्यकता अनुसार मानव संसाधन बढ़ा कर आरटूटी एवं भुगतान व्यवस्था को चौकस करें। उन्होंने स्कंद की तुलाई, हैंडलिंग एवं उपार्जन संबंधी अन्य प्रक्रियाओं में गति लाने के निर्देश भी उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्‍होने उपस्थित किसानों से भी चर्चा की। उन्‍होने किसानों से अपील की कि सभी किसान भाई एफएक्‍यू मापदण्‍ड के अनुरूप धान विक्रय के लिए उपार्जन केन्‍द्रों पर लाये और असुविधा से बचे। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू, डीआरसीएस श्री शिवम मिश्रा, जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग श्री वासुदेव दवांडे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ईएमएस/राजीव अग्रवाल / 11 दिसंबर 2025