क्षेत्रीय
11-Dec-2025
...


नर्मदापुरम (ईएमएस)। नर्मदापुरम संभाग के इंडियन आयल कंपनी के पेट्रोल डीजल विक्रेता (डीलरों) की उपस्थिति में इटारसी स्थित इंडियन ऑयल के डिपो के प्रूवर मेजर की जांच कर सत्यापित किया गया। प्रूवर मेजर द्वारा पेट्रोल पंप की टैंक लॉरी का सत्यापित की जाती है जिससे पहले नापतौल विभाग के प्रभारी सहायक नियंत्रक सलिल ल्यूक द्वारा अपने स्टाफ के कर्मचारी आशीष श्रीवास्तव के साथ 20 लीटर कॉनिकल मेजर की जांच विभाग के सत्यापित मेजर द्वारा की गई। जांच के समय सतीश कुमार द्विवेदी वरिष्ठ डिपो प्रबंधक, IOC पेट्रोलियम संगठन के अध्यक्ष प्रशांत जायसवाल, सचिव राजेश गौर, संभाग से आए डीलरों भी उपस्थिति रहे। ईएमएस/राजीव अग्रवाल / 11 दिसंबर 2025