क्षेत्रीय
11-Dec-2025
...


नर्मदापुरम (ईएमएस)। सहायक श्रमायुक्‍त नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम ने बताया कि रुध्दा फूड्स, कीरतपुर में कार्यरत उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रमिकों ने पिछले चार महीनों से वेतन न मिलने की शिकायत स्थानीय श्रम कार्यालय में की थी। प्राप्त शिकायत पर क्षेत्रीय श्रम निरीक्षक सुश्री सरिता साहू ने त्वरित कार्रवाई की। निरीक्षक साहू ने अनावेदक संस्थान से बकाया वेतन की वसूली कर, संस्थान में कार्यरत 6 श्रमिकों के बकाया ₹6,00,000 (छः लाख रुपये) की राशि उनके बैंक खातों में जमा करवाई। श्रमिकों ने श्रम विभाग की इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया। ईएमएस/राजीव अग्रवाल / 11 दिसंबर 2025