राष्ट्रीय
11-Dec-2025
...


:: कोटक सिक्योरिटीज आउटलुक : वैश्विक टेंशन के बावजूद भारत ग्रोथ का केंद्र; BFSI और टेक्नोलॉजी में कमाई के बड़े मौके :: मुंबई/इंदौर (ईएमएस)। कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड (कोटक नियो) ने आज अपना मार्केट आउटलुक 2026 जारी कर दिया है, जिससे भारतीय निवेशकों के लिए अगले साल की दिशा तय हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तमाम वैश्विक उठापटक के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मजबूत रहेगा और सोने की चमक रिकॉर्ड स्तर पर बरकरार रहेगी। कोटक सिक्योरिटीज के एमडी एंड सीईओ श्रीपाल शाह ने कहा कि, भारत आज दुनिया में ग्रोथ का मजबूत केंद्र बना हुआ है। कॉर्पोरेट कंपनियों की कमाई अच्छी रहने वाली है और सरकारी नीतियां भी बाजार को सपोर्ट करेंगी। :: निफ्टी 50 के लिए सबसे बड़ा अनुमान :: रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी 50 ने पिछली 17% की गिरावट के बाद 2025 के अंत तक नया ऑल टाइम हाई बना लिया है। इसकी सबसे बड़ी वजह घरेलू निवेशकों (DIIs) का लगातार भरोसा है, जिन्होंने विदेशी निवेशकों की बिकवाली को बेअसर कर दिया। बेस टारगेट : कोटक सिक्योरिटीज का अनुमान है कि दिसंबर 2026 तक निफ्टी 50 29,120 अंक तक पहुँच जाएगा। बुल केस (तेजी) : बाजार में बहुत अच्छी स्थिति रहने पर यह 32,032 अंक तक जा सकता है। तेजी के कारण : कंपनियों का मुनाफा (अर्निंग ग्रोथ) FY27 में 17.6% और FY28 में 14.8% बढ़ने का अनुमान है। निवेशकों के लिए पसंदीदा सेक्टर (2026) : कोटक ने अगले साल तगड़ी कमाई के लिए BFSI (बैंक और फाइनेंस), टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और हॉस्पिटैलिटी सेक्टरों को सबसे बेहतर बताया है। :: सोना-चांदी में ऐतिहासिक तेजी :: रिपोर्ट बताती है कि 2025 में सोना-चांदी सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में उभरे, और यह ट्रेंड 2026 में भी जारी रहेगा : सोना $4,000 पार : वैश्विक अनिश्चितता और सेंट्रल बैंकों की भारी खरीद के चलते सोने की कीमत 55% से ज्यादा बढ़कर पहली बार 4,000 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गई। चांदी की छलांग : चांदी ने तो सोने को भी पीछे छोड़ते हुए 100% तक की बढ़त दर्ज की। कच्चा तेल : सप्लाई ज्यादा होने से क्रूड ऑयल की कीमतों में 19% की गिरावट आई, जिससे बाजार सतर्क है। :: निवेश की बड़ी संभावना बाकी :: श्रीपाल शाह ने भारतीय बाजार की क्षमता पर कहा, आज 63% परिवारों को शेयर बाजार की जानकारी है, लेकिन केवल 9.5% परिवार ही वास्तव में निवेश करते हैं। इसका मतलब है कि भारत के इक्विटी बाजार में अभी भी बहुत बड़ी ग्रोथ की संभावना बाकी है। प्रकाश/11 दिसम्बर 2025