ज़रा हटके
12-Dec-2025
...


ब्रासीलिया,(ईएमएस)। ब्राजील के 100 वर्षीय वाल्टर ऑर्थमन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलती। उन्होंने लगातार 84 साल तक एक ही कंपनी में काम करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है। हाल ही में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन भी मनाया, और इस मौके पर उनके इस अनोखे रिकॉर्ड की आधिकारिक घोषणा की गई। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार वाल्टर का जन्म 19 अप्रैल 1922 को ब्राजील के ब्रस्क नामक छोटे से कस्बे में हुआ था। बचपन से ही पढ़ाई में तेज ऑर्थमन की मानसिक क्षमता अद्भुत थी। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के कारण उन्होंने कम उम्र में ही काम करने का फैसला कर 15 साल की उम्र में नौकरी की तलाश शुरू कर दी। 17 जनवरी 1938 को उन्हें ब्राजील की एक प्रसिद्ध टेक्सटाइल कंपनी इंडस्ट्रियास रेनोक्स में पहली नौकरी मिली। यह कंपनी आज रेनॉक्स व्यू के नाम से जानी जाती है। अपने समर्पण और मेहनत के कारण वह जल्द ही कंपनी में प्रमोशन पाकर सेल्स मैनेजर बने। चौंकाने वाली बात यह है कि वह तब से लेकर आज तक—84 वर्षों से लगभग एक सदी से उसी कंपनी में कार्यरत हैं। यह दुनिया में सबसे लंबे समय तक एक ही कंपनी में नौकरी करने का रिकॉर्ड है। इस बारे में ऑर्थमन कहते हैं कि उनकी सफलता का राज हमेशा सीखने की इच्छा और अनुशासन है। वे बताते हैं कि रोजाना की दिनचर्या, समय पर जागना और नियमित एक्सरसाइज उन्हें आज भी ऊर्जावान बनाए रखती है। वाल्टर कहते हैं कि मैं कल के बारे में बहुत ज्यादा सोचकर या प्लान बनाकर नहीं चलता। मुझे बस इतना पता होता है कि कल एक नया दिन होगा—मैं उठूंगा, एक्सरसाइज करूंगा और काम पर जाऊंगा। जीवन तभी अच्छा चलता है जब आप वर्तमान में व्यस्त रहते हैं, न कि अतीत और भविष्य में उलझकर। उनका यह दर्शन न सिर्फ उनकी पेशेवर यात्रा को अनोखा बनाता है, बल्कि उन्हें जीवन के प्रति सकारात्मक, सक्रिय और केंद्रित रखता है। वाल्टर ऑर्थमन की कहानी यह साबित करती है कि समर्पण, अनुशासन और काम के प्रति जुनून किसी भी इंसान को असाधारण बना सकता है। एक ही कंपनी में 84 साल तक काम करके उन्होंने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि दुनिया को एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया है— “जीवन वर्तमान में जीने का नाम है।” आशीष दुबे / 12 दिसंबर 2025