-कार्यक्रम जनवरी के आखिर या फरवरी की शुरुआत में होने की उम्मीद नई दिल्ली,(ईएमएस)। पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत की थी। यह कार्यक्रम हर साल बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले आयोजित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के तनाव से बाहर निकालना, डर को कॉन्फिडेंस में बदलना और पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में बैलेंस बनाए रखने के लिए प्रैक्टिकल सुझाव देना है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्र, शिक्षकों और अभिभावकों के सवालों का जवाब देते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2026 में ‘परीक्षा पे चर्चा’ का 9वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए 11 जनवरी तक रजिस्टर कर सकते हैं। यह कार्यक्रम अब राष्ट्रीय संवाद का रूप ले चुका है। इसमें परीक्षा को केवल चुनौती नहीं, बल्कि उत्सव के रूप में देखने की प्रेरणा दी जाएगी। परीक्षा पे चर्चा 2026 कार्यक्रम जनवरी के आखिर या फरवरी की शुरुआत में होने की उम्मीद है। पीएम मोदी का मानना है कि परीक्षा को जीवन का अंतिम पड़ाव नहीं मानना चाहिए। परीक्षा पे चर्चा 2026 के लिए पंजीकरण शुरू होने के साथ ही मॉयजीओवी प्लेटफॉर्म पर आवेदनों की बाढ़ आ गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक परीक्षा पे चर्चा 2026 रजिस्ट्रेशन विंडो खुलने के कुछ ही हफ्तों में 8,00,000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। पंजीकरण की यह शुरुआती संख्या पिछले सालों के रुझान को ध्यान में रखते हुए भी अहम है। पिछले संस्करणों में यह संख्या करोड़ों तक पहुंच चुकी थी। उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी करोड़ों लोग कार्यक्रम के लिए रजिस्टर करेंगे। बता दें परीक्षा पे चर्चा 2026 कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक प्रतिभागी कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र, उनके शिक्षक और अभिभावक केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मॉयजीओवी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर सभी डिटेल्स और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चेक कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को काफी सरल और सुलभ बनाया गया है। इससे देश के दूरदराज के हिस्सों से भी भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। सिराज/ईएमएस 12 दिसंबर25