क्षेत्रीय
12-Dec-2025


युवा कांग्रेस का सेवा कार्य, सडक़ किनारे लोगों को मिले कम्बल बैतूल (ईएमएस)। जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक माननीय निलय डागा के जन्मदिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पारधी ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए भीषण ठंड में सडक़ किनारे रह रहे जरूरतमंद नागरिकों को कम्बल भेंट किए। अचानक बढ़ी सर्दी से राहत देने के उद्देश्य से किए गए इस सेवा कार्य की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की। विजय पारधी ने कहा कि समाज के सबसे जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाना ही वास्तविक सेवा है और इसी भावना के साथ निलय डागा के जन्मदिवस को समर्पित किया गया। कम्बल वितरण के बाद युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पारधी अपने साथियों के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व विधायक निलय डागा के निवास पहुंचे, जहां उन्होंने निलय डागा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। बातचीत के दौरान विजय पारधी ने निलय डागा के मार्गदर्शन को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव डिगम्बर पारधी, लोकेश सोनी, आदित्य हथिया, भूपेंद्रिसिंह परमार, जयपाल यादव, धन्ना यादव, अकरम खान, दिव्यांश साहू, संजू उईके, शेख मुर्शीद, रोहित बामने, नितिन सातनकर, चंचलेस गुबाहे, दुर्गेश यादव, शेख सलमान, कैलाश यादव, अमरचंद मसकोले सहित युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर निलय डागा के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की तथा उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प भी व्यक्त किया। नवल वर्मा / 12 दिसम्बर 25