क्षेत्रीय
12-Dec-2025


पूर्व पार्षद ने सौंप ज्ञापन बैतूल (ईएमएस)। पूर्व पार्षद धुडऩ इड़पाची द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर बैतूल को नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव को पार्षदों के द्वारा कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में श्री इड़पाची ने कहा कि सीधे चुनाव कराने से अध्यक्ष की मनमानी होगी और चुने हुए पार्षदों की कोई कद्र नही होगी। यदि ऐसे चुनाव किया जाता है तो पार्षदों के साथ अन्याय होगा। यह लोकतंत्र व जनहित के साथ हर क्षेत्र में भेदभाव होगा। ऐसे चुनाव कराने से वाद-विवाद की स्थिति बनेंगी। घुडऩ इड़पाची ने कहा कि प्रत्यक्ष प्रणाली से नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव कराने जाते है तो फिर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का भी चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से ही किया जाना चाहिए। ज्ञापन में मांग की है कि प्रत्यक्ष प्रणाली की जगह पूर्व की भांतित अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव कराये जाने का प्रस्ताव पारित किया जाए। इस अवसर पर मांग करने वाले स्थानीय लोग शामिल थे। नवल वर्मा / 12 दिसम्बर 25