क्षेत्रीय
12-Dec-2025
...


जगदलपुर(ईएमएस)। बस्तर जिले के नगरनार थाना क्षेत्र में नशे की लत में चार युवकों ने एक किसान के घर से 10 बोरा धान चुरा लिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्राम मारकेल में हुई। पीड़ित किसान जितेंद्र सेठिया ने 10 दिसंबर को नगरनार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने 7 दिसंबर की रात अपने घर के आंगन में 10 बोरा धान अलग रखा था। अगले दिन पता चला कि 4 क्विंटल धान चोरी हो गया है, जिसकी कीमत लगभग 12,400 रुपये है। पुलिस ने जांच के बाद चारों युवकों नरेश बघेल, अरूण बघेल, मनोज चालकी और अंकित बघेल की पहचान की और उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने मिलकर धान चोरी करने की बात स्वीकार की। जांच और गिरफ्तारी नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार डी धोत्रे के सुपरविजन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में की गई। चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर न्यायालय में पेश किया गया। सत्यप्रकाश(ईएमएस)12 दिसम्बर 2025