अंतर्राष्ट्रीय
12-Dec-2025
...


टोक्यो,(ईएमएस)। शुक्रवार को जापान में फिर भूकंप के जोरदार झटके आए। भूकंप उत्तर-पूर्वी तटीय क्षेत्र में आया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.7 रही। भूकंप के बाद मौसम विभाग ने तुरंत सुनामी एडवाइजरी जारी की है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार का आया भूकंप इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तर में आए 7.5 मैग्नीट्यूड के भूकंप के बाद आया, जिससे प्रशांत महासागर के तटीय इलाकों में चोटें आईं, हल्का नुकसान हुआ और सुनामी भी आई। यह झटका महज पांच दिन पहले सोमवार को आए 7.5 मैग्नीट्यूड के शक्तिशाली भूकंप के बाद आया है, जिसमें 34 लोग घायल हुए थे। शुक्रवार को आए भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। शुक्रवार सुबह आओमोरी प्रीफेक्चर के पूर्वी तट के पास आए भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। सिराज/ईएमएस 12दिसंबर24