शाजापुर (ईएमएस)। शहर की विराट सिटी कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 31 वर्षीय विवाहिता का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतका के पति बैंक में कार्यरत हैं और उनकी एक छोटी बेटी भी है। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पुलिस को विराट सिटी में एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला का शव फंदे पर झूल रहा था। मृतका की पहचान दीक्षा 31 वर्ष पति कुलदीप के रूप में हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार नाहीद अंजुम भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने शव का पंचनामा तैयार किया। इसके बाद पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए शाजापुर जिला अस्पताल भिजवाया। जांच में जुटी पुलिस, मोबाइल जब्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दीक्षा का पति एक बैंक में कर्मचारी है। दंपती की 3 से 4 साल की एक बेटी भी है। पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, ताकि आत्महत्या के कारणों का सुराग मिल सके। थाना प्रभारी वाघेला ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। / ईएमएस / 12/12/2025