शाजापुर (ईएमएस)। जिलेभर के हनुमान मंदिरों में शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर हनुमान अष्टमी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर बाबा को विशेष श्रंृगार के साथ सजाया गया और सुबह से लेकर देररात तक मंदिरों में मारूतिनंदन और जय श्रीराम के जयकारे गूंजे। उल्लेखनीय है कि अष्ठमी के मौके पर अलसुबह से ही मंदिरों में हनुमानजी की विशेष पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया था जो देररात तक बना रहा। हनुमान अष्टमी को लेकर मंदिरों में विशेष पूजा के साथ हवन, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, रामायण पाठ एवं भजन-कीर्तन का दौर भी जारी रहा। शहर के प्रमुख मुरादपुरा हनुमान, डांसी हनुमान, बालवीर हनुमान, खेड़ापति हनुमान, वजीरपुरा स्थित वीर हनुमान, फूलखेड़ी हनुमान, गिरवर हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा और भक्तों ने बाबा को आकर्षक ढंग से श्रृंगारित कर विशेष चौला चढ़ाया। साथ ही हनुमान मंदिरों में विराजित श्रीराम की प्रतिमाओं का भी मनोहारी श्रृंगार किया गया। देररात तक लगा रहा भक्तों का तांता हनुमान अष्टमी के मौके पर मंदिरों में भक्तों का देररात तक दर्शन-पूजन के लिए तांता लगा रहा। वहीं भक्तों ने बाबा को आकर्षक ढंग से श्रृंगारित किया। इस मौके पर डांसी स्थित हनुमानजी को भक्तों ने विशेष चौला चढ़ाया। साथ ही हनुमान मंदिरों में विराजित श्रीराम की प्रतिमाओं का भी भक्तों ने मनोहारी श्रृंगार किया गया। इस दौरान भगवान श्रीराम को आकर्षक वस्त्र पहनाने के साथी चांदी का मुकुट भी पहनाया गया। मंदिरों में हनुमानजी की आरती के साथ ही श्रीराम की पूजा-अर्चना कर मंगलकामनाएं की गई। मंदिरों में प्रसादी के रूप में खीर, बंूदी के लड्डू, जलेबी आदि का वितरण किया गया। विघ्नेश्वर नगर कॉलोनी में हुआ भंडारा विघ्नेश्वर नगर दुपाड़ा रोड़ सामाजिक कल्याण समिति द्वारा विघ्नेश्वर कॉलोनी में हनुमान अष्टमी पर भंडारा आयोजित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश केलकर ने बताया कि विघ्नेश्वर नगर कालोनी में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महा प्रसादी का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम खेड़ापति हनुमान जी की महाआरती हुई जिसके पश्चात भंडारे का आयोजन शुरू हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर अविनाश निगम, मनीष सोनी, शिव कुमार बॉथम, राम बाबू मोबिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। / ईएमएस / 12/12/2025