धार (ईएमएस)। - वृद्धावस्था अभिशाप नहीं वरदान है। भारत में विशेष देखभाल से कई वृद्धजन बेहतर व स्वस्थ्य जीवन जी रहे है। वृद्धजन को ब्लडप्रेशर, शुगर, हाइपर टेंशन, कमजोरी जैसी स्थिति बन सकती है पर इससे घबराने की ज़रूरत नहीं है। अब अपोलो व बिलियन हार्ट बीटिंग फाउंडेशन के सहयोग से धार श्रद्धालय वृद्धाश्रम को भी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य जांच व देखभाल मिल सकेगी। जांच के साथ आवश्यक दवाइयां भी प्रदान की जाएगी। वृद्धाश्रम में सन्तुलित भोजन, शारीरिक सक्रियता व प्राकृतिक वातावरण से अधिकांश वृद्धजनों का स्वास्थ्य बेहतर है। अब हम सभी वृद्धजनों का फोटोयुक्त रिकार्ड भी रखेंगे। ये विचार विशेष जांच शिविर में अपोलो इंदौर के विशेषज्ञ डॉ दिक्षत पाटनकर, प्रभारी जितेंद्र चौहान व जशराज राठौर ने व्यक्त किए। जांच कार्य में सहयोग रक्षा देवी, रुद्र शाही, समय जैन व आश्रम की ओर से विद्या गुंजाल, रानी पंवार का रहा। संचालन संस्था भोज शोध संस्थान के निदेशक डॉ दीपेंद्र शर्मा ने बताया कि एमओयू के अनुसार शिविर लगेंगे व शिविर में वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर व चर्म रोग से जुड़ी जांच भी की गई। निःशक्त वृद्ध का इनके निवास बैठक स्थान पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी वृद्धजनों को आवश्यक दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राकी मक्कड़ ने दी। ईएमएस/12/12/25