सिरोंज (ईएमएस)। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर म.प्र. के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला विदिशा और तहसील विधिक सेवा समिति सिरोंज के द्वारा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे 12 दिसंबर 2025 का कार्यक्रम ग्राम तरवरिया में तहसील विधिक सेवा समिति सिरोंज अध्यक्ष और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विजय कुमार पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पैरालीगल वालंटियर समाजसेवी रामबाबू कुशवाह के द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनों को स्वास्थ के बारे में जानकारी दी और राज्य शासन और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया,और जिसमें आयुष्मान भारत योजना जिससे की 5 लाख तक का फ्री इलाज हो रहा है आदि स्वास्थ विभाग की योजनाओं के बारे में बताया साथ ही नेशनल लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गई ,ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्री बाबूलाल कुशवाह , बद्री प्रसाद कुशवाह,दीपक ,भैया लाल ,नोनित राम, थान सिंह ,अयोध्या प्रसाद सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे, पैरालीगल वालंटियर रामबाबू कुशवाह छगन सिंह राजपूत, और अंकित राजपूत उपस्थित रहेl ईएमएस / 12/12/2025