ठेले, तराजू, कैरेड, बेंच, स्टूल, कुर्सी आदि की जप्त भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों आदि पर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानें, ठेले, गुमठियां, काउंटर, पान पार्लर, बोर्ड, रेत, गिट्टी, आवागमन में बाधक चार पहिया वाहन तथा अवैध रूप से बनाये गए टपरे, स्पीड ब्रेकर, चबूतरा, दीवार, छप्पर, नाले पर रखी फर्शियां को हटाया और ठेला, तराजू, कैरेड, बेंच, स्टूल, कुर्सी, प्लास्टिक का भक्कू आदि सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को कोलार डी मार्ट, चूना भट्टी, कोलार थाना, ललिता नगर, फाईन एवेन्यू, कोलार 99, दानिश चैराहा, जवाहर चैक, सरस्वती नगर, न्यू मार्केट, रंगमहल, काटजू अस्पताल, शैतान सिंह चैराहा, त्रिलंगा, बाग मुगालिया लहारपुर, गुलमोहर, 10 नंबर स्टाप, गायत्री मंदिर, खजूरी रोड, अवधपुरी, जे.के.रोड, जहांगीराबाद, जिंसी चैराहा, हमीदिया रोड, रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-06, काला दरवाजा, बैरागढ़ बेहटा गांव, बैरागढ पंजाब नेशनल बैंक, बैरागढ मिनी मार्केट, अब्बास नगर, करोंद विश्वकर्मा नगर, करोंद हाउसिंग बोर्ड, करोंद नवीबाग, करोंद चैराहा, करोंद मण्डी आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए शैतान सिंह चैराहे से 01 अवैध स्पीड ब्रेकर, त्रिलंगा में 01 अवैध बाउंड्री, अवधपुरी कौशल्या नगर कालोनी से अवैध रूप से बना 01 टपरा, गुलमोहर में अवैध रूप से बनीं 02 झुग्गियां, जहांगीराबाद एवं करोद विश्वकर्मा नगर में बनें अवैध चबूतरे, अब्बास नगर में 01 मुर्गे की दुकान व विभिन्न क्षेत्रों से सब्जी, फास्ट फूड की दुकानें तथा दुकानों के बाहर रखा सामान सहित ठेले, काउंटर आदि को हटाया तथा गायत्री मंदिर रोड से आवागमन में बाधक 07 चार पहिया वाहनों को भी हटाया तथा 01 ठेला, 01 इलेक्ट्रिक कांटा, 01 तराजू, 02 लोहे की बेंच, 12 फाईबर स्टूल, 03 फाईबर कुर्सी, पुट्टे, प्लास्टिक का भक्कू सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। हरि प्रसाद पाल /12 दिसम्बर, 2025