राज्य
12-Dec-2025
...


- बिल्डर की कर की टक्कर से युवक की मौत का मामला * दोषी के खिलाफ कई कार्यवाही की मांग भोपाल(ईएमएस)। प्रदेश की राजधानी भोपाल के शयामला हिल्स थाना क्षेत्र में बीती 3 दिसंबर को हुए दर्दनाक हादसे में एक बिल्डर के बेटे ने फॉर्च्यूनर कार एक आतिफ नाम के युवक पर चढ़ा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अब यह मामला तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। घटना को लेकर मध्य से कोंग्रेस विधायक आरिफ मसूद एक हाथ में जस्टिस फॉर आतिफ की तख्ती और दूसरे हाथ में कैंडल लेकर रानी कमलापति ब्रिज पर से केंडल मार्च निकाला। इस पैदल मार्च में उनके साथ मृतक आतिफ के परिवार के लोग, उसके दोस्त सहित सेकड़ो की संख्या शहरवासी शामिल हुए और शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया। घटना को लेकर विधायक आरिफ मसूद ने कहा की इस तरह के मामलों पर सख्त कानून बनना चाहिए। केंद्र सरकार से मांग करते हैं, कि अगर भविष्यए इस तरह की अगर घटना होती है, तो सख्त कार्रवाई हो। कांग्रेस विधायक ने आतिफ के मामले को लेकर भोपाल कमिश्नर से मांग की हैं, की पुलिस एक बार और मामले की जांच करें ताकि आरोपी को सजा मिल सके। जुनेद / 12 दिसंबर