राज्य
12-Dec-2025


डायल-112 वाहन और चिकित्सा वाहन की मदद से पहुँचाया अस्पताल भोपाल (ईएमएस) । विदिशा जिले थाना ग्यारसपुर क्षेत्र में धनसिंहपुर चक गाँव के पास दो मोटर साईकिल की टक्कर में 4 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 11-12-2025 को शाम 05:10 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल ग्यारसपुर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक हरेन्द्र सिंह तोमर एवं पायलेट गोपीचंद मौके पर पहुँचकर बताया की दो मोटर साईकिल की आपसी टक्कर हो गयी थी, जिसमे 04 व्यक्ति घायल हो गए है | डायल-112 जवानों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी घायलों को एफआरव्ही वाहन और चिकित्सा वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्यारसपुर में भर्ती करवाया, जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। डायल-112 की त्वरित कार्यवाही से घायलों को समय पर उपचार मिला | जुनेद/12 दिसंबर2025