नई दिल्ली (ईएमएस)। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि वे पूरे साल के लिए एयर फेयर पर कैपिंग नहीं लगा सकते। उन्होंने कहा कि त्योहारी मौसम में मांग बढ़ती है और किराया भी बढ़ जाता है। हमने एयरलाइंस से व्यस्त त्योहारी मौसमों के दौरान अपनी क्षमता बढ़ाने का अनुरोध किया है। नायडू का ये बयान प्रमुख त्योहारों के दौरान महंगे हवाई टिकटों को लेकर पूछे जा रहे सवालों के बीच आया है। इधर देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को ऑपरेशनल दिक्कतों के कारण अपनी उड़ान में अनिवार्य कटौती का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने कहा कि मांग बढ़ने के समय हवाई किराए में आमतौर पर वृद्धि होती है और मंत्रालय के लिए एनुअल कैप लागू करना व्यावहारिक नहीं होगा। उन्होंने संसद में कहा, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने फ्लाइट रूट का विस्तार किया है और सिस्टम में अधिक उड़ानें जोड़ी हैं, ताकि मांग बढ़ने के समय यात्रियों के पास यात्रा के कई विकल्प उपलब्ध हों। राममोहन नायडू ने किराए को एडजेस्टेबल और रीजनेबल रेंज के भीतर रखने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की रूपरेखा की जानकारी दी। जिसमें एयरलाइंस को सीटों की क्षमता बढ़ाने, व्यस्त रूट पर नई उड़ानें शुरू करने और यात्री सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने के निर्देश देना शामिल है। उन्होंने कहा, एयरलाइंस को व्यस्त मौसम के दौरान क्षमता बढ़ाने की सलाह दी गई है। अधिक उड़ानें शुरू की गई हैं और उड़ान रूट का विस्तार किया गया है। सुबोध/ १२-१२-२०२५