:: अभिनव संगीत साधना के विद्यार्थी प्रस्तुत करेंगे मूर्धन्य संगीतकारों के सदाबहार गीत :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में सुप्रसिद्ध संगीतकारों के चुनिंदा गीतों पर केंद्रित कार्यक्रम ‘अभिनव गीत माला’ का आयोजन शनिवार, 13 दिसंबर को किया जा रहा है। यह संगीतमय कार्यक्रम शाम साढ़े 6 बजे अभिनव कला समाज सभागार में शुरू होगा। अभिनव कला समाज के प्रधानमंत्री सत्यकाम शास्त्री ने बताया कि यह आयोजन वरिष्ठ शास्त्रीय गायक पं. सुनील मसूरकर द्वारा संचालित संगीत प्रशिक्षण केंद्र ‘अभिनव संगीत साधना’ के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। महफ़िल में मूर्धन्य संगीतकारों के कई सदाबहार गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। गीतों से सजी इस महफ़िल में संगीत संयोजन विजय राव करेंगे, जबकि की-बोर्ड पर हर्षद शैवगांवकर, ऑक्टोपैड पर शैलू स्वामी और गिटार पर विकास जैन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का संचालन मोना ठाकुर करेंगी। प्रकाश/12 दिसम्बर 2025