राज्य
12-Dec-2025


भोपाल (ईएमएस) । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे थाना अरेरा हिल्स पुलिस द्वारा दिनांक 03-04/12/2025 की रात्रि में विधानसभा में घुसकर चंदन का पेड काटने वाले 03 आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । दिनांक 04/12/25 को फरियादी कैलाश गिन्नौरे सहायक सुरक्षा अधिकारी म.प्र. विधानसभा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की गई कि विधानसभा के पश्चिमी द्वार के पास अंबेडकर मूर्ति एवं मंदिर परिसर के बीच खडे हुये चंदन के पेड को दिनांक 03-04/12/25 की रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा काटा गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध 202/25 धारा 324(3) बीएनएस एवं धारा 03 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 का कायम कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में थाना प्रभारी सुनील शर्मा के निर्देशन मे त्वरित कार्यवाही के निर्देश के पालन मे थाना अरेरा हिल्स एवं थाना एमपी नगर भोपाल से संयुक्त टीम गठित की गई । टीम में थाना प्रभारी अयोध्या नगर श्री महेश लिल्हारे द्वारा घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज, संदेही आरोपियो का मोबाईल लोकेशन, सीडीआर तथा समस्त टेक्नीकल संसाधनो का एनालाईसिस किया गया । वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन मे पुलिस टीम द्वारा चंदन के पेड चोरी करने वाले पूर्व चोरो से पूछताछ की गई बाद टेक्नीकल संसाधनो से आरोपी के लोकेश,सीडीआर, प्राप्त की प्राप्त लोकेशन पर पुलिस द्वारा ग्राम हकीपुर थाना जावरा जिला सीहोर एवं हाऊसिंग बोर्ड कालोनी व मेवाती डेरा निशातपुरा से आरोपीगणो को चिन्हित कर पृथक पृतक पूछताछ की गई जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपीगणो से पेड काटने की आरी, लकडी काटने की कुल्हाडी, तथा लोहा काटने की आरी जप्त की गई । प्रकरण मे आरोपी द्वारा विधानसभा परिषर के अन्दर रात्रि के समय बाऊन्ड्री काटकर चोरी करने पर धारा 331(3),303(5) बीएनएस का ईजाफा किया गया प्रकरण में पकडे गये आरोपीगण 1. अनीस खान पिता बाबू खान उम्र 23 साल निवासी ग्राम बर्रई थाना कटारा हिल्स भोपाल, 2. सादिक खां पिता छोटे खां उम्र 23 साल निवासी ग्राम हकीमपुर थाना जावर जिला सीहोर एवं 3. मो. असलम पिता स्व. भाल खां मेवाती उम्र 52 साल निवासी 12 नंबर की दुकान हाउसिंग बोर्ड कालोनी नसीम का किराये का मकान निशातपुरा भोपाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । आरोपी अनीस खान के विरूद्ध पूर्व से भी चंदन चोरी करने के अपराध विभिन्न थानो में पंजीबद्द है । प्रकरण मे आरोपीगण की पतारसी एवं गिरफ्तारी में निरीक्षक सुनील शर्मा थाना प्रभारी अरेरा हिल्स, निरीक्षक महेश लिल्हारे थाना प्रभारी अयोध्या नगर, सउनि उमेश कुमार, प्रआर 2728 देवीदास, आर 3256 कालूराम, आर 3447 नंदकिशोर थाना अरेरा हिल्स एवं थाना एमपी नगर से प्रआर 2810 धर्मेन्द्र बघेल, आर 3875 विश्वनाथ की सराहनीय भूमिका रही है । जुनेद/12 दिसंबर2025