:: पत्रकारों की मदद के लिए ट्रस्ट हमेशा तैयार : पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल :: इंदौर (ईएमएस)। श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट ने इंदौर प्रेस क्लब के पत्रकार कल्याण कोष को सशक्त बनाने के लिए एक लाख एक हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने शुक्रवार को इंदौर प्रेस क्लब पहुंचकर यह राशि प्रदान की। श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि इंदौर प्रेस क्लब की देशभर में अपनी एक अलग प्रतिष्ठा है, जो इस शहर के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों के संरक्षण के लिए प्रेस क्लब ने जो कदम उठाए हैं, वे सराहनीय हैं, और इन प्रयासों में श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट भी हमेशा सहयोगी बना रहेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि पत्रकारों की मदद के लिए ट्रस्ट सदैव तत्पर रहता है और आगे भी रहेगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने श्री पटेल के सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से पटेल परिवार ने जो समाजसेवा के कार्य शुरू किए हैं, वे अनुकरणीय हैं, और प्रेस क्लब परिवार ट्रस्ट के रचनात्मक कार्यों में सदैव सहयोग प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब महासचिव प्रदीप जोशी एवं कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने श्री पटेल का स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी, मनीष मक्खर, पूनम शर्मा, विजय भट्ट, समाजसेवी मदन परमालिया, वरिष्ठ पत्रकार शैलेष पाठक, डॉ. अर्पण जैन, अजीज खान, बंटी गुंजाल सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे। प्रकाश/12 दिसम्बर 2025