भोपाल (ईएमएस)। यात्रियों की मांग के मददेनजर साल के अंत में पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने दो महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। यह ट्रेन 23 दिसंबर 2025 से चलेगी और इटारसी व भोपाल होकर मदार पहुंचेगी। वापसी यात्रा 28 दिसंबर को मदार से होगी। ट्रेन में एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी सहित कुल 24 कोच लगाए गए हैं। दोनों ट्रेनें इटारसी और भोपाल होकर चलेंगी, जिससे मध्य प्रदेश सहित आसपास के राज्यों के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा। ठहराव में उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, अजमेर सहित कई प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। यात्रियों की सुविधा हेतु इटारसी होकर बनारसएलटीटी के बीच भी एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 01082 बनारस-एलटीटी स्पेशल 12 दिसंबर को शाम 7:40 बजे बनारस से प्रस्थान, अगले दिन 1:50 बजे इटारसी पहुंचेगी और तीसरे दिन सुबह 6:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी। वहीं 01081 एलटीटी-बनारस स्पेशल 14 दिसंबर को सुबह 8:25 बजे एलटीटी से रवाना होकर उसी दिन रात 9:00 बजे इटारसी पहुंचेगी और अगले दिन शाम 4:05 बजे बनारस पहुंचेगी। वाराणसी, प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक, कल्याण सहित कई स्टेशन शामिल। ट्रेन में 1 एसी फर्स्ट क्लास, 1 एसी टू-टियर, 6 एसी थ्री-टियर, 2 एसी थ्री-टियर इकोनॉमी, 5 स्लीपर, 4 सामान्य कोच, 1 ब्रेक-वैन और 1 जनरेटर कार शामिल रहेगी। सुदामा नरवरे/13 दिसंबर 2025