व्यापार
13-Dec-2025
...


- 8 से 12 दिसंबर के बीच सोना 4,453 और चांदी 16,092 रुपए महंगी हुई नई ‎दिल्ली(ईएमएस)। सोने और चांदी की कीमतों में बीते सप्ताह जोरदार तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 8 से 12 दिसंबर के बीच सोने और चांदी दोनों के भाव में मजबूत उछाल दर्ज किया गया। इस अवधि में सोना 4,453 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ, जबकि चांदी की कीमतों में 16,092 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त देखने को मिली। एमसीएक्स पर 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाली चांदी में 0.66 उछाल के साथ 1308 रुपए की बढ़ोतरी हुई। और इसी के साथ चांदी की कीमत 2 लाख रुपए प्रति किलोग्राम के पार चली गई। आईबीजेए के मुताबिक, 999 शुद्धता वाला सोना 8 दिसंबर को 1,28,257 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद 9 और 10 दिसंबर को कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली और सोना 1,27,788 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसल गया। हालांकि 11 दिसंबर से बाजार का रुख बदला और सोने की कीमतों में मजबूती लौट आई। 12 दिसंबर को सोने के दाम में तेज उछाल आया और भाव 1,32,710 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। चांदी ने इस दौरान सोने से भी बेहतर प्रदर्शन किया। 8 दिसंबर को 999 शुद्धता वाली चांदी 1,79,088 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी। 9 दिसंबर को मामूली गिरावट के बाद 10 दिसंबर से इसमें तेजी का दौर शुरू हुआ। 12 दिसंबर को चांदी की कीमत बढ़कर 1,95,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। आईबीजेए की ओर से जारी दरें देशभर में मान्य होती हैं और इनमें टैक्स व मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते। विशेषज्ञों का मानना है कि आगे सोने-चांदी की कीमतें वैश्विक संकेतों, ब्याज दरों, डॉलर इंडेक्स और भू-राजनीतिक हालात पर निर्भर करेंगी। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अल्पकालिक उतार-चढ़ाव से बचते हुए अपनी निवेश रणनीति के अनुसार फैसला लें। बीते एक हफ्ते में कितना बदला सोने का भाव (999 शुद्धता) 08 दिसंबर, 2025 – 1,28,257 रुपये प्रति 10 ग्राम 09 दिसंबर, 2025 – 1,27,974 रुपये प्रति 10 ग्राम 10 दिसंबर, 2025 – 1,27,788 रुपये प्रति 10 ग्राम 11 दिसंबर, 2025 – 1,28,596 रुपये प्रति 10 ग्राम 12 दिसंबर, 2025 – 1,32,710 रुपये प्रति 10 ग्राम बीते एक हफ्ते में कितना बदला चांदी का भाव (999 शुद्धता) 08 दिसंबर, 2025 – 1,79,088 रुपये प्रति किलोग्राम 09 दिसंबर, 2025 – 1,78,893 रुपये प्रति किलोग्राम 10 दिसंबर, 2025 – 1,85,488 रुपये प्रति किलोग्राम 11 दिसंबर, 2025 – 1,88,281 रुपये प्रति किलोग्राम 12 दिसंबर, 2025 – 1,95,180 रुपये प्रति किलोग्राम प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव देशभर में सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोना 1.33 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच चुका है, जबकि चांदी करीब 1.98 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। पटना में 24 कैरेट सोने का भाव 1,33,680 रुपये, जयपुर में 1,33,740 रुपये और कानपुर व लखनऊ में 1,33,790 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। भोपाल और इंदौर में सोना सबसे महंगा रहा, जहां इसकी कीमत 1,33,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी है। अलग-अलग शहरों में चांदी 1,98,340 रुपये से लेकर 1,98,650 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिक रही है। भोपाल और इंदौर में चांदी 1,98,650 रुपये प्रति किलो के साथ शीर्ष स्तर पर रही। विशेषज्ञों का मानना है कि औद्योगिक मांग और सीमित आपूर्ति के कारण चांदी के भाव को मजबूत सहारा मिल रहा है। सतीश मोरे/13‎दिसंबर ---