व्यापार
नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए लोन की ब्याज दरों में कमी की घोषणा की है। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती के बाद उठाया गया है। नई ब्याज दरें 15 दिसंबर से प्रभावी होंगी। बैंकिंग और फाइनेंस की दुनिया में यह बदलाव ग्राहकों के लिए आर्थिक राहत साबित होगा। इससे गृह, वाहन और पर्सनल लोन पर ईएमआई कम होने की उम्मीद है। सतीश मोरे/13दिसंबर