- मुंबई से पुणे का सफर सिर्फ डेढ़ घंटे में होगा, बनेगा नया एक्सप्रेसवे नागपुर, (ईएमएस)। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को महाराष्ट्र विधान परिषद के सौ साल पूरे होने के मौके पर विधान भवन नागपुर में आयोजित किताब के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित किया। हर साल, कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री बोर्ड की ओर से सत्र के दौरान कई छात्र यहां आते हैं। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं भी यहां एक छात्र के तौर पर आया था जब मैं 10वीं क्लास में था, मुझे वह याद है। यह बहुत खुशी और बधाई की बात है कि विधान परिषद के 100 साल के अनोखे इतिहास को इकट्ठा करके आज की पीढ़ी और विद्वानों के लिए एक किताब के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है। नितिन गडकरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 2026 तक सड़क बनाने के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपये के कामों को मंज़ूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर काम अगले तीन महीनों में शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, पुणे से संभाजीनगर तक एक नया एक्सप्रेस हाईवे बनाया जा रहा है। यह सड़क 16 हज़ार करोड़ रुपये की है, और इसके लिए एग्रीमेंट साइन हो चुके हैं। उन्होंने घोषणा की कि शिक्रापुर से एक नया हाईवे बनाया जाएगा और अहमदनगर के बाहर से संभाजीनगर तक एक ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस नए हाईवे की वजह से पुणे से संभाजीनगर का सफर दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा। नितिन गडकरी ने आगे कहा कि एमएसआईडीसी (महाराष्ट्र स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) पुणे-संभाजीनगर नया एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 16,318 करोड़ रुपये का फंड खर्च करेगा और इसके लिए एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग प्रोसेस हो चुका है। इस नए हाईवे की वजह से पुणे से छत्रपति संभाजीनगर जाने में दो घंटे कम लगेंगे। जबकि छत्रपति संभाजीनगर से नागपुर जाने में ढाई घंटे कम लगेंगे। नितिन गडकरी ने आगे कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद 4,207 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे तलेगांव-चाकण-शिरूर एलिवेटेड रोड का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुणे विभाग के लिए 50,000 करोड़ रुपये के सड़क कामों को मंज़ूरी मिल गई है और अगले तीन महीनों में काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, मौजूदा पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे के पैरेलल एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। अटल ब्रिज से आते हुए, अगर हम जेनपीटी जाते हैं, तो ग्रीनफील्ड लिंक अटल सेतु-जेनएपीटी चौक से पुणे-शिवार जंक्शन तक पुणे-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे का 130 किलोमीटर का हिस्सा है। इस रूट की अनुमानित लागत 15,000 करोड़ रुपये है। इस नए हाईवे से मुंबई से पुणे के बीच यात्रा का समय घटकर डेढ़ घंटे रह जाएगा। यानि मुंबई-पुणे-बेंगलुरु के बीच यात्रा का समय घटकर साढ़े पांच घंटे रह जाएगा। हम पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिए एक शेयर्ड एक्सप्रेसवे बना रहे हैं। नागपुर-काटोल सेक्शन नौ किलोमीटर का रूट है, काटोल बाईपास, जाम बाईपास, नागपुर-भंडारा छह लेन वाली सड़क जिसकी लागत 2,000 करोड़ रुपये है, को मंज़ूरी मिल गई है। मराठवाड़ा में चालीसगांव और छत्रपति संभाजीनगर के बीच 2,800 करोड़ रुपये की नई सड़क बनेगी। तलोदा से शहादा फोर-लेन सड़क जिसकी लागत 1,074 करोड़ रुपये है, तलोदा से यावल फोर-लेन सड़क जिसकी लागत 1,245 करोड़ रुपये है, और तलोदा से रावेर सड़क जिसकी लागत 1,400 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, सीआरएफ और एनुअल प्लान में 60,000 करोड़ रुपये के कामों को मंज़ूरी मिल गई है। नितिन गडकरी ने कहा कि इसमें से 20,000 करोड़ रुपये के काम चल रहे हैं। संजय/संतोष झा- १३ दिसंबर/२०२५/ईएमएस