नई दिल्ली (ईएमएस)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफल होल्डिंग एरिया मॉडल को अब देशभर के प्रमुख स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया की सफल व्यवस्था के बाद अब इसी मॉडल को देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लागू करने की तैयारी की जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस मॉडल को अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी तेजी से अपनाया जाए, ताकि दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और भीड़ को प्रभावी तरीके से नियंत्रित किया जा सके। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने देश के 76 रेलवे स्टेशनों पर बनाए जा रहे होल्डिंग एरिया की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान हुई बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिले सकारात्मक अनुभव को अब राष्ट्रीय स्तर पर दोहराया जाएगा, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा दोनों को बेहतर बनाया जा सके। सुबोध/ १३-१२-२०२५