वाशिंगटन,(ईएमएस)। टेस्ला मालिक एलन मस्क और कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम के बीच सोशल मीडिया एक्स पर तीखी बहस हुई। यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब गवर्नर न्यूसम के प्रेस ऑफिस ने मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी के मुद्दे पर उनका मजाक उड़ाया। इसके जवाब में मस्क भड़क उठे और दोनों के बीच पुराना विवाद फिर सामने आ गया, जो कई सालों से लिंग नीति और कल्चर वॉर की राजनीति को लेकर चल रहा है। दरअसल, मस्क की राजनीतिक कमेटी अमेरिका पीएसी ने गवर्नर न्यूसम का पुराना वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें वे कह रहे थे कि वे ट्रांस बच्चों के सबसे बड़े समर्थक हैं, उनका एक ट्रांस गॉडसन भी है और कैलिफोर्निया में उन्होंने सबसे ज्यादा ट्रांस अधिकारों वाले कानून पास किए हैं। इस पर गवर्नर के प्रेस ऑफिस ने तुरंत तंज कर लिखा, हमें अफसोस है कि आपकी बेटी आपसे नफरत करती है, एलन। इस कमेंट से मस्क गुस्सा हुए और उन्होंने जवाब दिया “आप शायद मेरे बेटे जेवियर की बात कर रहे हैं, जिसे वोक माइंड वायरस नाम की खतरनाक बीमारी हो गई है। मैं जेवियर से बहुत प्यार करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह ठीक हो जाएगा।” मस्क ने यह भी कहा कि उनके बाकी बच्चे उनसे बहुत प्यार करते हैं। दरअसल, मस्क की बेटी विवियन ने 2022 में कानूनी तौर पर अपने पिता से सारे रिश्ते तोड़कर नाम भी बदल लिया था। विवियनने सार्वजनिक रूप से मस्क की आलोचना कर कहा है कि अब वे उनके बायोलॉजिकल पिता से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहतीं। मस्क अक्सर अपनी बेटी को पुराना नाम (जेवियर) लेकर बुलाते हैं और कहते हैं कि “मेरा बेटा मर चुका है”। यह पहली बार नहीं है जब मस्क और न्यूसम में टक्कर हुई हो। 2024 में जब गवर्नर न्यूसम ने एक कानून पर साइन किया था, जिसमें स्कूलों को ट्रांसजेंडर छात्रों की जानकारी उनके माता-पिता को देने से रोका गया था, तब मस्क इसपर बहुत नाराज हो गए थे। आशीष/ईएमएस 14 दिसंबर 2025